No Longer Allowed in Another World Anime का Hindi Dub आने वाला है

Animeark
0
क्या आपको पता है कि "No Longer Allowed in Another World" नाम का एक दम नया Anime आने वाला है। यह एक मजेदार कहानी है जो दूसरी दुनिया में जाने वाली कहानियों (Isekai) पर आधारित है, लेकिन इसमें एक अलग twist और एक अलग दुनिया होगी है। यह Anime Manga पर आधारित है। यह anime जुलाई 9, 2024 से Japanese में दिखाया जाएगा। इस Anime को आप Crunchyroll पर देख सकते है।

No Longer Allowed in Another World Anime का Hindi Dub आने वाला है
No Longer Allowed in Another World Anime

यह एक Original Manga है जिसका नाम "No Longer Allowed in Another World" है। इसे Hiroshi Noda ने लिखा है और Takahiro Wakamatsu ने Design बनाए हैं। यह जापान में Shogakukan की Yawaraka Spirits magazine में Published होता है। इसे English language में Seven Seas Entertainment द्वारा भी Published किया जाता है। इसी पर आधारित एक Anime भी बना है जिसे studio Atelier Pontdarc ने बनाया है।

Osamu एक दूसरे दुनिया के adventure में फंस जाता! cute sidekicks और Magical powers या Super power's, ये तो बंपर लॉटरी लगने जैसा है ना? पर नहीं! 20वीं सदी का ये gloomy author, जो Video game के जमाने से भी पहले का है, बस शांति से मरना चाहता है। पर ये दुश्मनों को मारने और अपना level बढ़ाने में फंस जाता है। बेचारा Osamu, शानदार मौज की जगह गलती से हीरो बन जाता है! 



क्या आपको पता No Longer Allowed in Another World Anime का Hindi Dub Crunchyroll पर release किया जाएगा। इस Anime का Hindi Dub July में release किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

welcome to animeark

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top