Kaiju No.8 Anime का season 2 जल्द ही आने वाला है, Release Date, Dubbed language

Animeark
0
15 जून 2024 को, अचानक एक Anime news Source @SugoiLITE ने बताया कि Kaiju No.8 के season 2 पर काम शुरू हो चुका है, यह Anime अभी development में हैं। ये News Kaiju No.8 के 10th Episode के आने के कुछ ही देर बाद आई है। साथ ही साथ ये खबर उस वक्त आई है जब kaiju No 8 के ऊपर एक Franchisee ने एकNew Mobile और PC Game की घोषणा की है।  

वैसे तो Sugoi ने Kaiju No 8 के season 2 की खबर का कोई खास Source तो नहीं बताया, लेकिन कुछ और कम विश्वसनीय Anime News वाले भी हैं जो लगभग उसी समय Sugoi की बात को सच बता रहे हैं। ये अकाउंट भले ही Sugoi जितने भरोसेमंद न हों, लेकिन इनका इतनी जल्दी ये खबर देना ये संकेत देता है कि शायद ये अफवाह सच हो सकती है और Kaiju No 8 का Season 2 जल्द ही रिलीज हो सकता है।


Manga की कहानी भी काफी आगे बढ़ चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए, सीजन 2 को बनाने में थोड़ा समय तो लगेगा। कहानी के अनुसार, सीजन 2 में शायद "Second Wave Arc" तक दिखाया जाएगा। इसके लिए सीजन 2 को थोड़ा लंबा बनाना पड़ सकता है, लेकिन प्रोडक्शन कंपनी Production I.G ऐसा कर सकती है। 

Kaiju No 8 Episode 11 और 12 के लिए तैयार रहे क्योंकि कुछ बड़ा होने वाला है। Animeark 

Here are the timezones for Kaiju No 8 episodes:

  • Eastern Time: 10:00am (Sub) and 11:30am (Dub)
  • British Time: 3:00pm (Sub) and 4:30pm (Dub)
  • European Time: 4:00pm (Sub) and 5:30pm (Dub)
  • Indian Time: 7:30pm (Sub) and 8:30pm (Dub)
  • Philippine Time: 10:00pm (Sub) and 11:30pm (Dub)
  • Australian Time: 12:00am (Sub) and 1:30am (Dub)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

welcome to animeark

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top